बरेली, जुलाई 10 -- शाही, संवाददाता। सेवा ज्वालापुर निवासी पूर्व मंडल महामंत्री एवं पूर्व प्रधान प्यारेलाल राजपूत गुरुवार को गांव में लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे। गांव भमोरा निवासी धर्मेंद्र बाइक से वहां पहुंचा। दुकान में घुसते ही बिना किसी बात के गाली-गलौज कर चाकू से भाजपा नेता पर हमला कर दिया। लोगों ने आरोपी को पकड़ कर और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को थाने ले गई। भाजपा नेता ने बताया आरोपी नशेड़ी और अपराधी प्रवृति का है। सेवा ज्वालापुर गांव के मंदिर पर रहता है। गांव में हुई चोरी में वह जेल भी जा चुका है। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। प्यारेलाल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर मेडिकल को भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...