कुशीनगर, जनवरी 5 -- कुशीनगर। हाल ही में लखनऊ में आयोजित 52 ब्राह्मण विधायकों के सहभोज और बैठक को लेकर उठे सवालों पर भाजपा नेता संजीव कुमार मिश्र ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि सहभोज और संवाद भाजपा के दशकों पुराने, सुदृढ़ और सर्वसमावेशी संगठनात्मक परंपरा का हिस्सा रहे हैं। इसे किसी भी दृष्टि से अनुचित या अलोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता। उन्होंने रविवार को कुशीनगर में कहा कि सामाजिक संवाद, वैचारिक मंथन और आपसी समंवय के लिए इस प्रकार के सहभोज हमेशा होते आए हैं। उन्होंने लखनऊ में हुई ब्राह्मण विधायकों की बैठक पर उठाए गए प्रश्नों को पूरी तरह अन्यायपूर्ण और अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि यह मुद्दा जान बूझकर राजनीतिक दुर्भावना से उछाला गया है। उनका कहना था कि सहभोज का विरोध करने वाले किसी भी स्थिति में राष्ट्रवादी, सनातनी या ...