रामपुर, अगस्त 2 -- नगर निवासी भारतीय जनता पार्टी में बुनकर प्रकोष्ठ के पूर्व सह संयोजक वसीम अहमद अंसारी ने बिजली विभाग के एक्सईएन को एक पत्र सौंपकर सैफनी क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था की खस्ताहाली पर गहरी चिंता जताई है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि हल्की सी बारिश या हवा चलने पर क्षेत्र में बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है, जिससे आम नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि क्षेत्र में थोड़ी सी भी बारिश व तेज हवा के चलते बार-बार विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। इससे क्षेत्र की जनता को कई-कई घंटों तक अंधेरे में रहना पड़ता है। कई बार तो 24-24 घंटे तक बिजली गुल रहने की समस्या सामने आती है, जिससे घरेलू जीवन के साथ-साथ बच्चों की पढ़ाई और व्यापारिक गतिविधियों पर भी असर पड़ता है। भाजपा नेता ने मांग...