सहारनपुर, जून 13 -- नगर कोतवाली क्षेत्र में भाजपा नेता से मारपीट करने के मामले में आरोपी पक्ष के लोग पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित भाजपा नेता ने आरोपियों से जान का खतरा बनाते हुए डीआईजी और सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा व आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुराना माधोनगर निवासी पूर्व सभासद और भाजपा नेता महेंद्र सचदेवा ने डीआईजी व सिटी मजिस्ट्रेट को दिए पत्र में बताया कि क्षेत्र में ही रहने वाले मां-बेटे भोले-भाले लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराते हैं। इसका विरोध करने पर तीन दिन पूर्व आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर हाथ की हड्डी तोड़ दी। आरोपियों के खिलाफ नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अरोप है कि आरोपी मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहे हैं। ऐसा न करने पर आरोपी...