बेगुसराय, अप्रैल 28 -- बीहट, निज संवाददाता। भाजपा नेता अमरेन्द्र सिंह केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मुलाकात कर बेगूसराय सहित सूबे में उनके विभाग के द्वारा किये गये कई सराहनीय कार्यों के लिए आभार जताया। श्रीसिंह ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि बिहार में एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो तिहाई से भी अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर सरकार बनाएगा। उन्होंने बताया कि सूबे की जनता आज भी लालू-राबड़ी शासनकाल की अराजकता को याद कर सिहर उठते हैं। बेगूसराय संसदीय क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी के शासनकाल में केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह के नेतृत्व में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये हैं। इससे जनता को सुविधा मिल रही है...