हल्द्वानी, सितम्बर 2 -- हल्द्वानी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे ने खुद पर लगे बाइक सवार को कुचलना के प्रयास के आरोपों को झूठा करार दिया है। कहा कि जिस टीकम सिंह की तहरीर पर पुलिस ने पवन कुमार के पांव को मेरी गाड़ी से टक्कर के बाद फ्रैक्चर होना बताया है, वह पूरी तरह झूठ है। उन्होंने प्रेसवार्ता के माध्यम से एसएसपी से भी मामले में जांच की मांग की है। कहा कि पुलिस ने मनगढ़ंत कहानी रच कर उनके खिलाफ साजिशन मुकदमा दर्ज किया है। भाजपा नेता ने कहा कि शीघ्र उन पर लगाया गया झूठा मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो वह कोर्ट की शरण में जाएंगे। मंगलवार को उन्होंने अपने निजी दफ्तर में प्रेसवार्ता कर यह बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...