रांची, सितम्बर 5 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह को शुक्रवार को फिर से पीएलएफआई ने धमकी दी है। शुक्रवार की शाम तकरीबन चार बजे भाजपा नेता के मोबाइल पर 8900159718 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को पीएलएफआई का सदस्य बताया और संगठन को मजबूत करने के लिए रंगदारी की मांग की। संगठन को मदद नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी कॉलर ने दी है। धमकी भरा कॉल आने के बाद रमेश सिंह ने पूरे मामले की जानकारी सुखदेवनगर थाना प्रभारी, कोतवाली डीएसपी समेत राज्य पुलिस के आला अधिकारियों को दी। इससे पहले 1 सितंबर की दोपहर भी मोबाइल नंबर 9474667147 से रमेश सिंह को पीएलएफआई के नाम पर धमकी मिली थी। इस मामले में सुखदेवनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...