लखनऊ, अगस्त 7 -- निगोहां। मोहनलालगंज कस्बे से लेकर गोसाईंगंज तक गुरुवार को वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह का जगह-जगह कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। नीरज सिंह ने मोहनलालगंज में ब्लाक के पास भाजपा विधायक अमरेश रावत के जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इससे पहले कस्बे के बालाजी मंदिर गेट पर अशोक तिवारी व जिलामंत्री हंसराज, मंडल अध्यक्ष चक्रवीर सिंह, सुनील गुप्ता, बलराम कश्यप, पकंज नयन, श्यामप्यारी, आलोक द्विवेदी समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया और गदा भेट की। गोसाईंगंज तिराहे पर कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...