बुलंदशहर, मार्च 7 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में एक भाजपा नेता के दो यूनीपोल चोरी कर लिए गए। पीड़ित भाजपा नेता की तहरीर पर देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र स्थित टीचर्स कालोनी निवासी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन एवं भाजपा के सहकारिता विभाग के प्रदेश संयोजक देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि उनके 20 फीट लंबे और 10 फीट चौड़े दो यूनिपोल चोरों ने चोरी कर लिए। इसमें एक यूनिपोल दरियापुर पर लगा था और दूसरा धमैड़ा रोड मंदिर पर लगा था। दो दिन पहले दोनों यूनिपोल उखाड़कर गायब कर दिए गए। आरोप है कि क्रेन वाले ड्राइवर ने दोनों पोल उखाड़े थे। इसी पर जानकारी की गई तो पता चला कि दोनों यूनिपोल शिकारपुर के एक एडवरटाइजिंग वाले को बेचे गए हैं। संबंधित एडवरटाइजिंग संचालक ने बताया कि दोनों पोल कृष्णा फ्लैक्स बुलंदशहर के मालिक टीकाराम स...