बदायूं, मई 3 -- यूपी के बदायूं में भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष के भाई एवं पूर्व प्रधान पर एक महिला को दूध डेयरी में बंधक बनाकर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। गांव के ही एक व्यक्ति ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि महिला तीन दिन से लापता थी। आरोपी ने उसे अपनी दूध डेयरी में बंधक बनाकर रखा था। शनिवार को महिला के पति व गांव के लोगों ने उसे आरोपी की डेयरी से बरामद कर लिया और दोनों की पिटाई के बाद पुलिस को सौंप दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा नेता ने साजिश के तहत अपने भाई को फंसाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के मिलने के बाद एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कुछ लोग भाजपा नेता ...