जामताड़ा, जून 29 -- जामताड़ा। जामताड़ा के लाल और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा मधु मिश्रा के पुत्र दिव्यांक ने लंदन में न केवल अपने देश बल्कि अपने माता-पिता और जामताड़ा जिला का नाम भी रोशन किया है। उसने क्रैनफिल्ड यूनिवर्सिटी, यूके, लंदन से मास्टर्स इन स्ट्रेटजिक मार्केटिंग की डिग्री हासिल की है। दिव्यांक को अपने एमबीए कोर्स पूरा करने के लिए दो स्पेशल अवार्ड भी मिले हैं। जिसमें मैकडोनाल्ड प्राइज फॉर दी बेस्ट थीसिस और डायरेक्टर प्राइज फॉर द ओवरऑल कंट्रीब्यूशन मिला। दिव्यांक के इस उपलब्धि से उनके माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है। बता दे कि दिव्यांक ने शुरुआती पढ़ाई एडवर्ड इंग्लिश स्कूल जामताड़ा में कक्षा 3 तक की थी। इसके आगे की पूरी पढ़ाई डीपीएस रांची स्कूल से हुई। उसके बाद दिव्यांक ने बीटेक की पढ़ाई एसआरएम चेन्नई से पूर्ण हुआ...