रामपुर, जून 4 -- दढ़ियाल। भाजपा नेता योगेंद्र चौहान के धर्म कांटे पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। घटना को अंजाम देने वाले चोर धर्म कांटे में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी अपने साथ ले गए। मास्क लगा कर चोरों ने चोरी को अंजाम दिया। भाजपा नेता योगेंद्र चौहान गांव मुवाना के प्रधान भी हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी मौके पर एक जोड़ी चप्पल छोड़ गए हैं। थाना टांडा क्षेत्राधिकारी कीर्ति निधि आनंद ने बताया कि चोरी के इस मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...