मेरठ, अगस्त 26 -- टीपीनगर क्षेत्र में पांच दिन पहले रिश्तेदारों द्वारा भाजपा नेता के घर हमले का मामला सामने आया है। मारपीट और पथराव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। थाने पहुंचे पीड़ित ने कई आरोपियों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है। मलियाना के इस्लामाबाद निवासी आमिर का कहना है कि वह भाजपा नेता है। आमिर के मुताबिक उसकी अपने ताऊ के बेटों से रंजिश है। पहले भी कई बार आरोपी उसे धमकी दे चुके हैं। आमिर का आरोप है 20 अगस्त की रात हमलावरों ने उसके घर पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने आमिर और पत्नी के साथ मारपीट की। पड़ोसियों को देख आरोपी पथराव करते हुए फरार हो गए। वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ। आरोप है इसके बावजूद पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने कई आरोपियों को नामजद करते हुए घटना की तहरीर दी है। टीपीनगर थाना प्रभारी अरुण कुमार मिश्र...