बगहा, नवम्बर 7 -- बेतियाRs.। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रतीक एडविन शर्मा के कमलनाथ नगर स्थित घर पर अपराधियों ने बम विस्फोट की घटना को अंजाम दिया हैं। घटना गुरुवार की देर शाम की हैं। दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया हैं। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रतीक एडविन शर्मा की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की जा रही हैं। बम सिर्फ आवाज करने वाला था। उसमें किसी प्रकार छर्रा या अन्य घातक वस्तु नहीं था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा हैं। शीघ्र ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार प्रतीक एडविन शर्मा अपने परिवार के लोगों के साथ कमलनाथ नगर स्थित आवास पर थे। इसी दौरान उनके घर के अहाते में चलती बाइक से अपराधि...