मधेपुरा, मई 22 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के घर 11 मई की रात हुई भीषण चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। चोरी करने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने मंगलवार की शाम शहर के गुमती पुल के पास सड़क किनारे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से नशीला पदार्थ और चोरी का सामान भी बरामद किया। एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि भाजपा नेता के घर हुई चोरी की घटना में शामिल सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि वार्ड एक निवासी भाजपा नेता डॉ. अमोल राय के पुत्र डॉ० प्रिय रंजन भास्कर चोरी की घटना को लेकर केस दर्ज कराया था। उन्होंने मधेपुरा-सिंहेश्वर एनएच 106 मुख्य सड़क किनारे घर ओम भवन में अज्ञात चोरों के द्वारा ताला तोड़कर 9 लाख रुपए नगद और सोने- चांदी का जेवरात चुरा ले गया। आ...