बदायूं, फरवरी 2 -- वजीरगंज कस्बे में जमीन कब्जाने के मामले में फंसने वाले भाजपा नेता राहुल वार्ष्णेय के खिलाफ एसीजेएम कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। कोर्ट ने पुलिस को आदेश दिया है कि 11 फरवरी 2025 तक आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। इस मामले में राहुल वार्ष्णेय ने बताया कि 27 जनवरी को वारंट जारी होने का प्रकरण संज्ञान में है। हमारे पास हाईकोर्ट का स्टे आर्डर है। पुलिस उसके पास आयेगी तब हाईकोर्ट का आदेश दिखाया जायेगा। दरअसल, राहुल वार्ष्णेय के खिलाफ साल 2022 में रामलीला मैदान की जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमे लिखे गए थे। कहने को तो साल 2018 में ही शासनस्तर तक जमीन कब्जाने की शिकायतें पहुंची थीं और तत्कालीन मंडलायुक्त ने कार्रवाई का निर्देश बदायूं के अफसरों को दिया था। सत्ताधारी विधायक के करीबी होने के चलते कार्रवाई...