हापुड़, दिसम्बर 22 -- थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव सदरपुर निवासी भाजपा नेता के खाते से 82 हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगी होने के बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव निवासी भाजपा मंडल मंत्री एडवोकेट संदीप सिंह ने बताया कि रविवार की रात्रि में करीब 10:30 बजे वह अपने घर पर बैठे हुए थे। तभी उनके फोन मैसेज आया कि उनके अकाउंट से पैसे कट गए हैं। जिसमेँ लगातार तीन ट्रांजैक्शन की गई थी। जिसमें पहले ट्रांजैक्शन में एक रुपया, दूसरी ट्रांजैक्शन 50,000 और तीसरी ट्रांजेक्शन 32,997 रुपए कट गए। इसको देख वह दंग रह गए। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने नहीं तो किसी को कोई ओटीपी शेयर किया है ना ही किसी ऐप के लिंक को ओपन किया है और ना ही किसी तरह की कोई ऐसी गतिविधि की है...