बरेली, अगस्त 17 -- साइबर अपराधियों ने भाजपा ब्रज क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह के एचडीएफसी बैंक खाते से 1.15 लाख उड़ा लिए। पीड़ित ने थाना बारादरी में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। गुरप्रीत सिंह के मुताबिक, 14 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर ट्रैफिक पुलिस चालान के नाम से व्हाट्सएप मैसेज आया। मैसेज में एक लिंक भेजकर चालान देखने के लिए कहा गया। लिंक में एपीके फाइल थी, जिसे खोलने पर ओटीपी आया। ओटीपी डालते ही 11 बार में 1.10 लाख रुपये उनके खाते से निकाल लिए गए। इसके बाद उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद 15 अगस्त को दोबारा ठगों ने उनके खाते से पांच हजार रुपये निकाल लिए। इस मामले में उन्होंने ठगों के मोबाइल नंबर और खातों के विवरण पुलिस को उपलब्ध कराते हुए कार्रवाई की...