रुद्रपुर, मई 28 -- रुद्रपुर, संवाददाता। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ की माता उर्मिला रानी चुघ का पिछले दिनों निधन हो गया था। उनके निधन पर भाजपा के नेताओं समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों ने भी उनके आवास भूरारानी पहुंच कर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत उर्मिला रानी चुघ ने जिला पंचायत सदस्य रहते हुए अपने क्षेत्र में अनेकों विकास कार्य कराए। उनके निधन से अपूर्णीय क्षति हुई है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की और चुघ परिवार को ढांढ़स बंधाया। शोक व्यक्त करने वालों में उत्तराखंड भाजपा की सह प्रभारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा वर्मा, प्रांतीय संगठन महामंत्री अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र बिष्ट, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, जिला अध्यक्ष मनोज पाल एवं कमल जिंदल, पूर्व मंत्री बंशीधर भगत, पूर्व लालकुआं विधायक...