गिरडीह, नवम्बर 19 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बुधुडीह पंचायत के बुधुडीह गांव में बुधवार को भाजपा के दिवंगत नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जाएगी। कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा का अनावरण भी किया जाएगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहिल्यापुर मंडल के भाजपाई लगे हुए हैं। इस संबंध में अहिल्यापुर मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम चौधरी ने कहा कि बुधवार को भाजपा के दिवंगत नेता महेन्द्र प्रसाद वर्मा की प्रथम पुण्यतिथि मनाई जाएगी जिसमें जमुआ विधायक मंजू कुमारी, जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, लक्ष्मण स्वर्णकार, जय प्रकाश वर्मा सहित जिला और प्रखंड के कई भाजपाई उपस्थित रहेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव से एक दिन पूर्व 19 नवंबर को भाजपा नेता सह बुधुडीह गांव निवासी महेन्द्र प्रसाद वर्मा का निधन हार्ट अटैक से हो गया था। ...