हरिद्वार, नवम्बर 8 -- महिला सशक्तिकरण और रोजगार से जुड़ी योजना का हवाला देकर भाजपा नेता की पत्नी से पांच लाख की धोखाधड़ी कर दी गई। आरोपी ने खुद को सरकारी योजना का पदाधिकारी बताया और फेसबुक पर मुख्यमंत्री व मंत्री की तस्वीरें दिखाकर भरोसा जीत लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि भाजपा नेता भोला शर्मा की मायापुर के निरंजनी अखाड़ा निवासी नीलम शर्मा ने शिकायत कर बताया कि लखनऊ निवासी सौरव मित्रा नाम के व्यक्ति ने खुद को महिला सारथी योजना का अधिकारी बताकर संपर्क किया। उसने कहा कि यह योजना मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मंत्री रेखा आर्य के संरक्षण में चल रही है, जो महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बनाई गई है। सौरव ने फेसबुक पर सरकारी कार्यक्रम की तस्वीरें और दस्तावेज दिखाते हुए भरोसा दिलाया कि हरि...