अमरोहा, जुलाई 31 -- शहर निवासी भाजपा नेता की पत्नी पर ठेकेदार ने मकान बनवाकर 39.68 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में सीजेएम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शहर कोतवाली क्षेत्र में आवास विकास कॉलोनी द्वितीय निवासी गौरव सिरोही ने अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी खोल रखी है। उनकी फर्म ठेके पर मकान, दुकान व नक्शा बनाने का काम करती है। उनका आरोप है कि अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के मोहल्ला महम्दी की मंढैया निवासी सुरेंद्र सिंह भाजपा के जिला मीडिया संपर्क प्रमुख हैं। अक्तूबर 2020 में सुरेंद्र सिंह की पत्नी मुनेश कौर ने उनकी फर्म से अपना मकान निर्माण कराने का अनुबंध किया। इसके बाद गौरव ने मकान का निर्माण शुरू करा दिया। मुनेश ने पहली किस्त में 2.5 लाख व दूसरी किस्त में 13.50 लाख रुपये का भुगतान किया। अक्तबूर 2023 में म...