काशीपुर, जनवरी 16 -- जसपुर। भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष की जेब काटने वाले आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों भाजपा के पूर्व जिला अपाध्यक्ष कमल चौहान बाजार में मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गए थे। इस बीच किसी अज्ञात युवक ने उनकी जेब से नगदी निकाल कर फरार हो गया। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर शुक्रवार को नई बस्ती से आरोपी सहजाद उर्फ सेबी पुत्र फरजंद को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे में चोरी किए गए 5500 रुपये बरामद किए गए। एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...