बदायूं, दिसम्बर 7 -- बदायूं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला एसएफसी संयोजक शशांक शर्मा के पिता व भाजपा नेता ओमपाल शर्मा निवासी सैदपुर का शुक्रवार को हार्टअटैक से निधन हो गया। ओमपाल शर्मा लंबे समय से सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय थे। वे वर्तमान में योगी आदित्यनाथ यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष थे। बड़े बेटे शेखर शर्मा ने बताया कि सुबह खेत में दवा लगाकर घर आते ही तबियत बिगड़ गई। आननफानन में उन्हें डाक्टर के लेकर गए। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तमाम राजनैतिक लोग उनकी शोक सभा में शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...