चाईबासा, सितम्बर 17 -- चाईबासा। अवैध रूप से बिना अनुमति के टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन करने के आरोपी भाजपा नेता अभय सिंह को एमपी, एमएलए कोर्ट से मंगलवार को जमानत मिल गई है। इनके खिलाफ 4 दिसंबर 2012 को साकची थाना में मामला दर्ज किया गया था। दर्ज मामले में बताया गया था की 4 दिसमबर 2012 को अभय सिंह अपने समर्थकों के साथ बिना अनुमति लिए धरना-प्रदर्शन किया। ऊंची आवाज में लाउडस्पीकर बजाया। उसे दिन उसके अलावा अन्य और तीन पार्टियों ने भी धरना प्रदर्शन दे रहे थे। वहां तैनात मजिस्ट्रेट ने साकची थाना में मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...