देवरिया, जून 26 -- सलेमपुर (देवरिया)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुधवार को ब्लॉक कार्यालय पर एडीओ पंचायत व बीडीओ के न रहने पर हंगामा किया। भाजपा कार्यकर्ता ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी मोबाइल पर दी। उसके बाद पहुंचे खंड विकास अधिकारी ने उन्हें समझा बुझाकर शांत कराया। भाजपा नेता अशोक कुमार पांडेय, जटाशंकर दूबे तथा सलेमपुर, मझौलीराज व भटनी के मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक कार्यकर्ता एडीओ पंचायत कार्यालय पर पहुंचे। वहां एडीओ पंचायत धीरेंद्र सागर कार्यालय में मौजूद नहीं मिले। इसके बाद वे इसकी शिकायत लेकर खंड विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे तो वहां बीडीओ रमेश दत्त मिश्र की भी कुर्सी खाली मिली। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने हंगामा कराते हुए मोबाइल से इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दिया। भाजपा नेताओं के पहुंचने की जानकारी मिलने पर बी...