मोतिहारी, सितम्बर 14 -- चकिया,एसं। व्यापार मंडल में भाजपा चकिया नगर मंडल एवं ग्रामीण मंडल की कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विधायक श्याम बाबू यादव ने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया व उनमें जोश भरा। कहा कि पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को जी जान से करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस 17 सितंबर को है। इसको लेकर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाया जाएगा। इसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण, स्वास्थ्य शिविर, दिव्यांगों का सम्मान, सांसद खेल स्पर्धा, वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार आदि का कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके तहत 18 से 25 सितंबर तक घर-घर संपर्क अभियान चलाकर हम सभी कार्यकर्ताओं को हर घर में संपर्क करना है। मौके पर जिला महामंत्री संजय चौधरी, जिला मंत्री सियावर सिंह, संयोजक रोहित सिंह मौ...