हरिद्वार, अप्रैल 6 -- हरिद्वार में जिला कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का 46वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर जिला कार्यालय पर पार्टी ध्वज फहराकर मिष्ठान वितरित किया गया। जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में शुरू हुई पार्टी 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपनी श्रेष्ठ यात्रा को शुरू कर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में एक वटवृक्ष बन चुकी है। उन्होंने कहा कि पार्टी के 16 करोड़ से ज्यादा सदस्य देशभर को विकास की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व मोदी के सुरक्षित और मजबूत हाथों में है और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने विश्वास जताया कि जल्द ही उत्त...