हजारीबाग, फरवरी 14 -- चौपारण, प्रतिनिधि। डेबो में पंचायत स्तर पर भाजपा के सगठन मजबूती व समिति गठन को लेकर महामंत्री बालेश्वर साव के अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्यरुप से भाजपा नेता सह पंचायत प्रभारी सुनील सिंह व कपिलदेव यादव उपस्थित रहे। बैठक में बूथ स्तर पर कमेटी का विस्तार किया गया व बूथ अध्यक्ष का चयन किया गया। वही पंचायत स्तरीय संगठन के लिए डेबो निवासी विजय यादव निर्विरोध पंचायत संयोजक चुने गए। सह संयोज मनोज रविदास व बूथ अध्यक्ष के रूप में राजकुमार यादव चक बूथ, चिंतामन साव डेबो बूथ, कैलाश यादव कोरियाडीह बूथ, विजय पंडित करमा बूथ, राजकुमार यादव करमा बूथ दो, देवधारी यादव नवादा बूथ, सदस्य के रूप में बालेश्वर राणा, अशोक यादव, नारायण साव, अमृत रविदास, लक्ष्मण राम, रमेश पांडे, गुड्डू रविदास, राजू यादव, महादेव यादव, प्रभु यादव, द...