नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वजीरपुर में सोमवार को तोड़ी गई झुग्गियों को लेकर आप ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। आप प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि जिन झुग्गियों में जाकर भाजपा के नेता चुनाव से पूर्व रात्रि प्रवास कर रहे थे, उन्हें अब चुनाव बाद बारी-बारी से तोड़ा जा रहा है। आप नेता ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले जहां झुग्गी, वहीं मकान की घोषणा की थी। लेकिन अब दिल्ली के गरीब लोगों के सिर से छत छीनने का काम हो रहा है। यह इन गरीब लोगों के साथ धोखा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रविवार को जहां मद्रासी कैंप में सैकड़ों झुग्गियां तोड़ी गईं तो वहीं सोमवार को वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में सैकड़ों लोगों की झुग्गियों को तोड़ा गया। ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार गरीबों के सिर पर छत नहीं रहने देगी। झुग्गियों के टूटने से न केवल उ...