गोरखपुर, दिसम्बर 30 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा क्षेत्र में मंगलवार की शाम भाजपा के जिला मंत्री नरेंद्र सिंह के बड़े भाई को टैंकर ने कुचल दिया। उनकी बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुलरिहा पुलिस टैंकर चालक समेत गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक, जिला मंत्री सिंह का सरैया से बांसस्थान को जाने वाली सड़क पर एक पेट्रोल पंप है। बताया जा रहा कि मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे उनके भाई सुरेंद्र सिंह (45 वर्ष) पेट्रोल पंप पर गए थे। उसी दौरान एक टैंकर की चपेट में आने से सुरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। मेडिकल चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...