जामताड़ा, अगस्त 17 -- भाजपा जिला कार्यालय में ध्वजारोहण जामताड़ा,प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बुधूडीह स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को हमारी मातृभूमि ने पहली बार स्वतंत्रता का स्वाद चखा था। आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह आजादी दिलाई। उन्होंने कहा कि सोने की चिड़िया कहलाने वाला भारत जब ब्रिटिश उपनिवेश बना तो उसे दो सौ वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा। करोड़ों लोगों के बलिदान और वर्षों की कठिन लड़ाई के बाद आज हम आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। यह दिन हमें एकता, साहस और विकास के संकल्प को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मितेश श...