बागपत, मई 22 -- बागपत। अहिल्याबाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत गुरुवार को भाजपा जिला कार्यालय पर संगोष्ठी आयोजित हुई। मुख्य अतिथि भाजपा क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि अहिल्याबाई का जीवन महिला सशक्तिकरण, न्याय और जनसेवा का प्रतीक है। जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय ने उनके संघर्षपूर्ण जीवन को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम संयोजक एडवोकेट बिजेंद्र शर्मा ने संचालन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, गन्ना समिति चेयरमैन प्रदीप ठाकुर, जिला महामंत्री विनोद वाल्मीकि, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, सभासद संदीप वशिष्ठ, आत्माराम मौर्य, डा. शरफत अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...