हाथरस, अगस्त 6 -- भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित हुई कार्यशाला हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय गौशाला रोड पर पार्टी जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डी.पी. भारती रहे। कार्यशाला का शुभारंभ भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के छवि चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डीपी भारती ने कहा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ तिरंगा यात्रा एवं अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से देश भक्ति के कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित करते हुए देश की एकता एवं अखण्डता के प्रति संकल्प लेते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ...