फिरोजाबाद, दिसम्बर 9 -- फिरोजाबाद। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बुधवार को भाजपा जिल कार्यालय पर आएंगे। डिप्टी सीएम पार्टी पदाधिकारियों के साथ एसआईआर सर्वे की समीक्षा करेंगे। काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे। मंगलवार को पदाधिकारी बूथवार मतदाताओं की सूची तैयार कराने में जुटे रहे। चुनाव आयोग द्वारा बिहार के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी एसआईआर सर्वे कराया जा रहा है। अधिकारियों से लेकर बीएलओ शत प्रतिशत कार्य करने में जुटे हुए हैं। एसआईआर सर्वे को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सहित पदाधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने में लगे हैं। अब प्रदेश नेतृत्व ने एसआईआर सर्वे की समीक्षा करने का निर्णय लिया है। दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में बैठक कर सर्वे की समीक्षा की थी। अब डिप्टी सीएम ब्रजेश प...