फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- भाजपा जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को सिरसागंज स्थित शगुन वाटिका में कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमें अतिथियों और पदाधिकारियों ने सिरसागंज विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण एवं 20 नवंबर को आयोजित होने वाली यात्रा को सफल बनाने पर मंथन किया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिले के प्रभारी ब्रज बहादुर भारद्वाज ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर सर्वे कराया जा रहा है। जिसके तहत बीएलओ घर-घर पहुंचकर मतदाताओं से गणना पत्रक भरवा रहे हैं। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना होगा कि इस प्रक्रिया से कोई भी मतदाता छूट नहीं पाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...