लोहरदगा, जनवरी 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर कार्यालय स्थित अटल भवन में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अजय पंकज के पदभार की औपचारिक घोषणा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश प्रतिनिधि के रूप में ओम प्रकाश सिंह एवं प्रवीण कुमार सिंह को भी मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश से पवन साहू निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मनीर उरांव ने की, जबकि मंच संचालन बालकृष्ण ने चुनाव प्रभारी सह सह-प्रभारी के रूप में किया। इस अवसर पर चुनाव सह-प्रभारी बिंदेश्वरी उरांव, एसटी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री, पूर्व जिला अध्यक्ष ब्रज बिहारी प्रसाद, मदन मोहन पाठक (माटी कला बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष), नगर मंडल अध्यक्ष संगीता कुमारी सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे...