पिथौरागढ़, मई 31 -- पिथौरागढ़। भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी ने गौरीगंगा नदी में 120 मेगावाट क्षमता की सरकारी भयोल रूपसियाबगड़ जल विद्युत परियोजना की स्वीकृति पर सरकार का आभार जताया हैं। उन्होने कहा कि स्थानीय रोजगार,ढांचागत विकास और ऊर्जा उत्पादन में ये मील का पत्थर साबित होगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नगर को हवाई सेवा से जोड़कर एवं आदि कैलाश में स्वयं जाकर क्षेत्र को विश्व मानचित्र में पर्यटकों को आकर्षित करने का काम किया है। उन्होने कहा इस परियोजना से आर्थिक लाभ,स्वरोजगार कर रहे युवाओं, होटल व्यवसायियों स्थानीय ग्रामीणों को लाभ मिल सकेगा। वही क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति बढ़ेगी। उन्होने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा का भी आभार व्यक्त किया हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...