हापुड़, जून 29 -- भाजपा जिलाध्यक्ष ने रविवार को बूथ संख्या 92 पर एक पेड़ मां के नाम लगाया। इस दौरान मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान पेड़ की नियमित रूप से देखभाल करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत मां के सम्मान में पौधा रोपण किया। पेड़ ऑक्सीजन प्रदान करते है। इसलिए घरों और आसपास पेड़ लगाना हर एक नागरिक का कर्तव्य होता है। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत लगातार पौधा रोपण किया जाएगा। इस मौके पर मनीष माहेश्वरी, गुड्डू प्रजापति, नरेंद्र सैनी, मदनपाल शिशोदिया, अश्वनी, नितेश तोमर समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...