गाजीपुर, अप्रैल 28 -- सैदपुर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री शनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने के बेटे को बदमाशों ने मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी होते ही जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय समेत कई पदाधिकारी पीड़ित के घर पहुंचे। इसके बाद मौके से ही जिम्मेदार अधिकारियों से बात कर इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिद्दिकी शन्ने भितरी गांव निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात उनका बेटा जियान दवा लेने के लिए भितरी बाजार जा रहा था। जब जियान दवा लेने ज रहा था तो रास्ते में ही फैजुल्लाह उर्फ टिंकू ने अपने दो पुत्र तहां और फाजिल सहित मोहम्मद खालिद पुत्र युनूस, प्रिंस व 4 अन्य लोगों के साथ आकर उसे लाठी- डंडों से पीटकर घायल कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है...