अलीगढ़, अगस्त 13 -- अलीगढ़। हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत मंगलवार को भाजपा जयगंज मंडल द्वारा माहेश्वरी इंटर कॉलेज मथुरा रोड से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। जयगंज मंडल के अध्यक्ष ऋषि वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति गीतों की धुन पर उत्साहपूर्वक झूमते हुए सासनी गेट, जयगंज, खाई डोरा, हलवाई खाना, मदारगेट, हाथरस अड्डे से सासनी गेट चौराहे होते हुए निकले। तिरंगा यात्रा में पूर्व मेयर शकुंतला भारती, सुबोध स्वीटी, संजय गोयल, मोहित भटनागर, मुकेश उपाध्याय मांची, अमन गुप्ता, सौरभ माहेश्वरी, पवन तोमर अभय साहिल, नितिन सुपारी, पार्षद योगेश जौहरी, करण माहौर, खालिद पहलवान, आदिल कुरैशी, महमूद अव्वासी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...