बेगुसराय, सितम्बर 23 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भाकपा (माले) और इंसाफ मंच के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को कमलेश्वरी भवन से प्रतिवाद मार्च निकालकर समाहरणालय पर प्रदर्शन किया गया। मार्च का नेतृत्व माले जिला सचिव दिवाकर प्रसाद ने किया जबकि संचालन चन्द्रदेव वर्मा ने किया। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए दिवाकर प्रसाद ने कहा कि दलितों, पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के घरों पर आपराधिक हमले लगातार बढ़ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार हमलावरों और सामंती ताकतों को राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण दे रही है। यही कारण है कि हत्या और मॉब लिंचिंग जैसे मामलों में अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही और पीड़ित परिवारों को न्याय से वंचित रखा जा रहा है। उन्होंने नवादा के संतोष मांझी की हत्या, जहानाबाद के काको में फुटकर सब्जी बेचने वाले मोहम्मद ...