पटना, अक्टूबर 5 -- कांग्रेस ने बीस साल, बीस सवाल अभियान के तहत रविवार को किसानों के मुद्दे पर सवाल पूछे। सदाकत आश्रम में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को-ऑर्डिनेटर अभय दुबे और राजेश राठौड़ ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा-जदयू सरकार किसान विरोधी है। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर किसानों की हकमारी का आरोप लगाया। कहा कि समर्थन मूल्य से पहले सभी राज्य सरकार किसानों का लागत मूल्य भेजती है। बिहार से यह क्यों नहीं भेजा गया। ऐसे में बिहार के किसानों के साथ न्याय नहीं हुआ। घोषित समर्थन मूल्य लागत की तुलना में कम है। उन्होंने आरोप लगाया कि सस्ती एवं स्वच्छ सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई पीएम कुसुम योजना में बिहार को एक भी पैसा नहीं दिया गया। एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड में बिहार को गुजरात से 45 फीसदी कम दिया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ...