पटना, सितम्बर 2 -- भाजपा, जदयू सहित अन्य दलों के कई नेताओं ने राजद की सदस्यता ग्रहण की है। मंगलवार को प्रदेश राजद कार्यालय में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने दल में शामिल होने वालों जदयू नेता डॉ अभिषेक मिश्रा, भाजपा नेता रामकेवल गुप्ता, हरिनंदन ठाकुर को सदस्यता रसीद के साथ प्रतीक चिह्न वाला गमछा, लालटेन और लालू प्रसाद के कार्यकाल पर लिखित पुस्तक गोपालगंज टू रायसीना भेंट की। श्री साहू ने कहा कि तेजस्वी यादव ने 17 महीने के महागठबंधन सरकार में नौकरी, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यटन, आईटी सेक्टर, सिंचाई, बिहार के विकास का जो रोडमैप तय किया उससे बिहार में सकारात्मक राजनीति को मजबूती मिली। बिहार में विकास और नौकरी-रोजगार को मुद्दा बनाकर बिहार से नफरत का माहौल समाप्त करने की दिशा में तेजस्वी ने जो कार्य किया, वह ऐतिहासिक रहा। मौ...