सुल्तानपुर, अप्रैल 10 -- सुलतानपुर, संवाददाता भाजपा के 46 वें स्थापना दिवस के तहत साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत 13 अप्रैल तक गांव-गली- वार्ड चलों अभियान चलेगा। यह अभियान 372 शक्तिकेन्द्रों के 1991 बूथों पर चलेगा। 372 शक्तिकेन्द्रों पर प्रवासी के रूप में पार्टी पदाधिकारियों,पूर्व जिला अध्यक्षों, जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि इस अभियान में बूथ समिति व पन्ना प्रमुख की बैठकें होगी। मन्दिर,अस्पताल, स्कूल एवं सेवा बस्ती में स्वच्छता अभियान चलेगा। 10 लाभार्थियों से मिलने के साथ कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करेंगे ।भाजपा ध्वज लेकर गलियों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके साथ वरिष्ठ लोगों,सेनानी व कारसेवकों क...