रांची, जून 26 -- मैकलुस्कीगंज प्रतिनिधि। भाजपा खलारी मंडल के द्वारा शनिवार को सीमेंट फैक्ट्री गेट से लेकर बाजारटांड़ सोनाडूबी नदी तक सड़क किनारे सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान सीसीएल प्रबंधन के सहयोग से ग्रेडर मशीन की सहायता से सड़क के दोनों ओर की सफाई की गई। इस कार्य में पूर्व विधायक समरीलाल की पहल महत्वपूर्ण रही, जिनके प्रयास से यह कार्य संपन्न हो सका। इस अभियान में पूर्व विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर सिंह, भाजपा नेता अरविंद सिंह, मंडल संयोजक रामसूरत यादव, शशि प्रसाद साहू,नागदेव सिंह, कुलदीप लोहार, उदय सिंह, मनोज गिरी, राहुल गुप्ता, अभिषेक सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...