भागलपुर, जुलाई 27 -- प्रखंड के योगीवीर पहाड़ी बाराहाट पर भाजपा के पीरपैंती विधानसभा स्तरीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता पीरपैंती के भाजपा विधायक ईं. ललन पासवान, क्षेत्रीय प्रभारी अनिल ठाकुर, जिला प्रभारी राजेश जैन, जिला महामंत्री नितेश सिंह जिला उपाध्यक्ष गौरीशंकर सिंह उर्फ कन्हाई मंडल आदि ने आगामी विधानसभा के चुनाव में 50,000 से ज्यादा मतों से पीरपैंती में कमल खिलाने का मूलमंत्र विधानसभा के कोने-कोने से आए लगभग 500 कार्यकर्ताओं को दिया। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने पुनः पीरपैंती में कमल खिलाने संकल्प का लिया। इस अवसर पर आलोक पासवान, दीपेंद्र वर्णवाल, अभिजीत आनंद, शिवचंदन साह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...