गंगापार, मई 12 -- सोमवार को दहियांवा के एलआरएस पब्लिक स्कूल में होलागढ़ श्रृंगवेरपुर व नवाबगंज मंडल गठन को लेकर भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बैठक में तीनों मंडल अध्यक्षों को अपनी कार्यकारिणी के गठन को लेकर विधायक फूलपुर दीपक पटेल ने निर्देश दिया। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे फूलपुर विधायक दीपक पटेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी सोच को लेकर चलती है। भाजपा ने सत्ता के लिए कभी सिद्धांत से समझौता नहीं किया सत्ता में आने के बाद हर वादा पूरा करने का प्रयास कर रही है। हर वर्ग के कल्याण का काम भाजपा सरकार में हो रहा है, ये कार्यकर्ताओं की पार्टी है। अन्य पार्टियां परिवारवादी हैं किसी भी दल का आधार उसका संगठन होता है। प्रवासी गंगापार व पूर्व जिलाध्यक्ष कौशांबी अनीता त्रिपाठी ने कहा कि केवल भाजपा में ही चाय बे...