पीलीभीत, अक्टूबर 31 -- पीलीभीत। भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के सामने बुधवार को नगर पालिका के सभासदों के बीच आपसी लामबंदी खुल कर सामने आ गई। जहां एक तरफ 14 सभासदों ने नगर पालिकाध्यक्ष की कार्यशैली की शिकायत की तो वहीं दूसरे पक्ष से 13 सभासदों ने भाजपा की टिकट पर जीते आठ सभासदों समेत भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा दिए। खींचतान के बारे में संगठन मंत्री ने जिलाध्यक्ष से भी बातचीत की। नगर पालिका में कई बिंदुओं पर शिकायत को लेकर एक खेमे से 14 सभासदों ने प्रभारी मंत्री, कमिश्नर और डीएम से शिकायत कर रखी है। मामले में अब बीते दिवस बुधवार को भाजपा के संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह से शिकायत की गई। यही नहीं इसके बाद दूसरे 13 सभासदों वाले खेमे ने भी भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह समेत आठ ऐसे सभासदों की लिख...