मेरठ, मार्च 3 -- भाजपा अब लोकसभा चुनाव के संकल्प पत्र को लेकर जनता से सीधा सुझाव मांगेगी। इसके लिए शनिवार को भाजपा नेताओं, सांसद, विधायक, मेयर ने सुझाव पत्रक के साथ पेटिका जारी की। दावा है कि मेरठ में हर रोज 20 हजार लोगों का सुझाव प्राप्त किया जाएगा। सूरजकुंड स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर मीडिया से बातचीत में भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल्, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, लोकसभा संयोजक कमलदत्त शर्मा,क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष विजेन्द्र अग्रवाल आदि ने कहा कि भाजपा जनता के सुझावों के आधार पर ही संकल्प पत्र तैयार करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा विकसित भारत का सपना साकार करने जा रही है। विकसित भारत के लिए अब जनता से सुझाव प्राप्त किये जाएंगे। विकसित ...